Wednesday, 3 April 2013

Want to become part of the Fantasy XI RCB Rampal

वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी थी.
अब यह तेज गेंदबाज बुधवार से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने के लिये बेताब है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी रामपाल ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मैं इस साल आईपीएल में भी वैसा ही प्रदर्शन करूंगा.’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह आईपीएल के छठे चरण में वह आरसीबी के अंतिम एकादश का हिस्सा बनना चाहते हैं. आरसीबी का पहला मैच गुरुवार को मुंबई इंडियन्स से होगा.

रामपाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आरसीबी ने अच्छी तैयारियां की हैं और बल्लेबाज बेहतर फार्म में दिख रहे हैं. मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं. मुझे चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिये अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है.’’

भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने के अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारत में कुछ टेस्ट मैच और वनडे खेले हैं. उम्मीद है कि इस बार मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा.’’

उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

रामपाल ने कहा कि क्रिस गेल की उपस्थिति से आरसीबी को अतिरिक्त मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘टीम में उस जैसा खिलाड़ी होने के कारण केवल मेरा ही नहीं बल्कि पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.’’

No comments:

Post a Comment