Wednesday, 3 April 2013

Delhi Delhi bowlers will shine in IPL 2013: Coach Simmons

दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच एरिक सिमंस ने कहा कि उनके गेंदबाज आईपीएल के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं.
सिमंस ने मंगलवार को कहा, ‘‘चोट तो लगती ही है. कुछ टीमों को इससे जूझना पड़ रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि हमारे गेंदबाज अब फिट हैं. उमेश यादव ने नेट पर अच्छी गेंदबाजी की.’’

केविन पीटरसन और जेसी राइडर जैसे बड़े खिलाड़ी पूरे सत्र में नहीं खेल सकेंगे लेकिन सिमंस ने कहा कि दिल्ली की तैयारी अच्छी है.

उन्होंने कहा, ‘‘केविन का नहीं खेलना निराशाजनक है क्योंकि पिछले सत्र में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हम जेसी राइडर के लिये भी दुखी हैं. ऐसे संकट के क्षणों से निपटने का नाम ही आईपीएल है.’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्मुक्त चंद जैसे युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करेंगे.

No comments:

Post a Comment