Wednesday, 3 April 2013

IPL Team will auction the stuff at kalektavila

कोलकाता नाइटराइडर्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियन्स की टीम का सामान कलेक्टविला.काम से खरीदा जा सकता है.
आईपीएल का रोमांच बुधवार से शुरू होगा और ऐसे में क्रिकेट प्रेमी आनलाइन नीलामी से इन टीमों से जुड़े सामान खरीद सकते हैं.
नीलामी की शुरुआत मौजूदा चैंपियन कोलकाता के खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाले बल्ले से होगी.
इसके अलावा इसमें आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमों के आटोग्राफ वाले बल्ले तथा 2010 और 2011 के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों की आटोग्राफ वाली जर्सी भी खरीदी जा सकती है.
सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियन्स की जर्सी की भी नीलामी होगी जिस पर इस बल्लेबाज ने स्वयं हस्ताक्षर कर रखे हैं.
इसके अलावा क्रिस गेल, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाले सामान की भी नीलामी होगी.

No comments:

Post a Comment